किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एक मस्जिद में नमाज़ पढ़ने गए इमाम की बाइक की चोरी कर ली गई। जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमतपड़ा हाट के पास स्थित मस्जिद में रखे इमाम साहब बाइक लगाकर नमाज़ पढ़ने गए थे। तभी मौका पाकर चोर बाइक को लेकर फरार हो गए।
चोरी हुई गाड़ी कि नंबर BR 37V9033 है और लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक बताई जा रही है। वही सीसीटीवी के आधार पर स्थानीय लोगों के द्वारा अभी तक चोर का कोई पहचान नहीं कर पाया है। मगर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। घटना शनिवार दोपहर की है।
सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।
Post Views: 141