Search
Close this search box.

किशनगंज में दो ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, धू धूकर जल गया ट्रक, चालक की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है।बता दे की दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत हो गया जिसके बाद ट्रकों में आग लग गई ।हादसे में धू धू कर दोनो ही ट्रक जलकर राख हो गया । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के चोपड़ा बुखारी चौक के पास एनएच 327 ई पर बीते देर रात्रि तेज रफ्तार दो ट्रक आमने सामने टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनो ट्रकों के परखच्चे उड़ गए है और दोनो गाड़िया घटना के बाद धू धू कर जलने लगी।


वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 2 लोगों के ज़ख़्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमे से मृतक ट्रक चालक रिंकू है और दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक घायल हो गए है जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया था ।जहा से उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।


इस घटना के संदर्भ में मृतक के साथ पहुंचे कोचाधमन थाना के एक पुलिसकर्मी विजय कुमार ने बताया कि देर रात्रि घटित इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थीं। जहां दुर्घघटना ग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।पुलिस कर्मी ने बताया की शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।

किशनगंज में दो ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, धू धूकर जल गया ट्रक, चालक की हुई मौत

× How can I help you?