राष्ट्रीय उच्च पथ पर खिलौना लोड कंटेनर पलटी,यातायात हुआ बाधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय /पौआखाली/किशनगंज

अररिया गलगलिया फोरलेन मार्ग 327 ई पर खिलौनों से भरा एक कंटेनर उस वक्त पलट गई जब पौआखाली एलआरपी चौक में ओवरब्रिज को क्रॉस कर उक्त रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बारह बजे के आसपास वाहन डायभर्ट वाले लेन की ओर मोड़ ले रहा था। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन को दिल्ली से आसाम ले जा रहा था। इस हादसे में चालक और खलासी बाल बाल बच गए हैं।

वहीं इस घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित रहा जिसे थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने दलबल के साथ दुर्घटना वाले स्थल पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद यातायात को चालू करवाया। हालांकि कंटेनर को सड़क से हटाने का प्रयास अभी भी जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना किसी जानवर को बचाने के दौरान घटी है। उधर फोरलेन पर एक के बाद एक हादसे से लोग सहमे हुए हैं लगातार वाहनों के आपस में टक्कर की घटनाएं घटित हो रही है।

राष्ट्रीय उच्च पथ पर खिलौना लोड कंटेनर पलटी,यातायात हुआ बाधित