अररिया /अरुण कुमार
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फारबिसगंज के रेफरल रोड में रविवार को बैठक का आयोजन किया जायेगा ।राजद नेता अमित पूर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी है।जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया की
फारबिसगंज शहर में संचालित सभी प्राइवेट स्कूल के मनमानी और दलाली तथा साथ-साथ कमिशन के विरोध में रविवार को दिन के 11 बजे से रेफरल रोड में पूरे क्षेत्र के अभिभावकों का महत्वपूर्ण बैठक होगी । उन्होंने सभी अभिभावकों को बैठक में शामिल होने की अपील की है।
उन्होने कहा की आखिर प्राइवेट स्कूल में एक ही प्रकाशन
की बुक क्यों नहीं चलती है साथ ही साथ हर साल किताब बदला जाता है और किसी खास दुकान में ही पुस्तक उपलब्ध होता है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 216