किशनगंज /ठाकुरगंज
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने एएनएम और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग को लेकर सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।
दरअसल शिवरतन सहनी पिता स्व० कमल सहनी गलगलिया सहनी टोला निवासी अपनी पत्नी को 16 मार्च को अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहा मौजूद किसी कर्मी ने उन्हें भर्ती नही करने की सलाह दी ।जिसके बाद वो वापस लौट गए और फिर 17 मार्च को अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती करवाया था।
परिजनों ने कहा की ड्यूटी पर तैनात एएनएम सबिता कुमारी उस वक्त सोई हुई थी और मरीज को देखने के बजाय उन लोगो के साथ दुर व्यवहार किया ।परिजनों ने कहा की सुबह पांच बजकर पचपन मिनट पर बच्चे को जन्म दिया गया और कुछ समय बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
शिव रतन सहनी ने कहा की अगर 16 मार्च को ही भर्ती ले लिया गया होता तो बच्चे की मौत नही होती ।वही एएनएम सबिता कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया ।जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा की आवेदन दिया गया है और जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी ।