किशनगंज /ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड के छैतल पंचायत अंतर्गत तलीबस्ती गांव में दो पक्षों के बीच बीते कई सालों से चल रहे जमीन विवाद के निपटारे हेतु दोनों पक्ष के लोगों ने सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जवारुल हक़ की अध्यक्षता में एक बैठक की। दोनों पक्षों के कागजात को मिलान कर मामला का निष्पादन करने का प्रयास किया गया।
लेकिन कुछ निजी कारणों के वजह से अगले तारीख तक मामला को स्थगित किया गया है। वहीं बैठक में मौजूद सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जवारुल हक़ सरपंच अब्दुल रज्जाक पूर्व सरपंच फिरोज आलम अमीन ताजुद्दीन वार्ड सदस्य अनवारुल हक ने कहा कि दोनों पक्ष के लोगों को समझा बूझकर मामले का निराकरण बहुत ही जल्द किया जाएगा।
विवाद को खत्म करने के लिए ग्राम कचहरी के तीन सरपंच के माध्यम से बैठक की गई है। और उम्मीद है कि अगले तारीख तक मामले को समाप्त कर दिया जाए।लोगो ने कहा कि इलाके के भोले भाले लोग विचौलियो के बहकावे में आ जाते है जिससे काफी नुकसान होता है । इसी लिए बैठक कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है ।