किशनगंज :भातगांव में लाखो की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय बनी शोभा की वस्तु,लोगो को नही मिल रहा है इसका लाभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत अंतर्गत के पुराने थाना की जमीन पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीमा क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 10 लाख 62 हजार 563 रुपए से बना शौचालय एवं हैंड पम्प का अब तक उपयोग नहीं हो पाने से यह कुव्यवस्था का शिकार हो चुका है। शौचालय का इस्तेमाल नहीं होने से योजना बेकार साबित हो रही है। सीमा के करीब बने होने के कारण पड़ोसी देश नेपाल एवं बंगाल से आए राहगीरों एवं स्थानिय लोगों को भी इस शौचालय का लाभ अब तक नहीं मिल पा रहा है।

जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व शिकायत मिलने पर ठाकुगंज के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान द्वारा भातगांव पंचायत के पुराने थाने की जमीन पर बने शौचालय की जांच की गई थी। साथ ही इस शौचालय से जुड़े लोगों को फटकार लगाते हुए कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर शौचालय में रखा जा रहा गोइठा, पुआल, जलावन आदि को हटवाकर इसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था।

साथ ही उन्होंने योजना के पूर्ण होने के बाद से ही बन्द पड़े इस शौचालय को जल्द से जल्द राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के लिए चालू करवाने को लेकर पंचायत सचिव को सख्त निर्देश भी दिया था। एवं अतिक्रमण कर जलावन रखे तीन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए गलगलिया थाना में केस दर्ज भी करवाया गया था।


इन सब के बावजूद भी आज तक पंचायत के लोगों को इस शौचालय का लाभ नहीं मिल सका है। शौचालय में हमेशा ताला लटका रहता है। वहीं इस योजना के अंतर्गत पानी के सुविधा के लिए लगा हैंड पम्प अपने स्थान से गायब है एवं शौचालय की छत पर लगी पानी की टंकी टूट कर नीचे गिरी हुई है। लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार इस हकीकत से वाकिफ नहीं है लेकिन फिर भी हालात सुधारने का कुछ भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।

नतीजा इस क्षेत्र के लोग आज भी इस शौचालय के लाभ से वंचित हैं। गलगलिया के मुख्य बाजार, चौक-चौराहों, बस स्टैंड आदि में खुले में शौच मुक्त अभियान का मजाक बनकर रह गया है।

योजना के समय लाखों की लागत से इस शौचालय को ताबड़तोड़ बना दिया गया था और इसे बनाने में खूब रुचि भी दिखाई गई थी, लेकिन इसका उपयोग कितना हो पा रहा है यह धरातल पर देखने को मिल रहा है। विभागीय जांच के बावजूद भी इस योजना से जुड़े लोग मानों अपने कान में तेल डाल कर सो रहे हैं।

किशनगंज :भातगांव में लाखो की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय बनी शोभा की वस्तु,लोगो को नही मिल रहा है इसका लाभ