किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लगे अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद बधाईयों का सिलसिला जारी है।इसी कड़ी के तहत गुरुवार को पोठिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पोठिया प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक को बधाई दिया।
बता दें कि बीते शनिवार को हुई विशेष बैठक में प्रमुख के खिलाफ एक भी पंसस की उपस्थिति नही होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया था।इस मौके पर छत्तरगाछ मुखिया अबु कासिम,जुल्फेकार, नूर आलम सहित कई लोगो ने फिर से प्रमुख बनने पर शाद मुबारक को बधाई दिया है।जनप्रतिनिधियों व लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए आशा प्रकट किया की उनके कार्यकाल में पहले से अधिक विकास होगा।
Post Views: 497