आम आदमी पार्टी का किशनगंज जिला प्रभारी बने शकील आलम,लोगो ने दी बधाई

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

आम आदमी पार्टी ने बिहार में संगठन का विस्तार कर शकील आलम को किशनगंज का जिला प्रभारी मनोनीत किया है।प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के घुरना गांव निवासी शकील आलम को पार्टी की ओर से जिला प्रभारी मनोनीत किए जाने से क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है।

पार्टी के कुमर सिंह,अलीम उद्दीन अंसारी, उस्मान गनी, नौशाद आलम, अतहर आलम,मजहर आलम इत्यादि ने इसके लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है तथा शकील आलम को बधाई दी है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के नव मनोनीत जिला प्रभारी शकील आलम ने कहा कि पार्टी आलाकमान की ओर से मिली जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। पार्टी संगठन का विस्तार एवं पार्टी के मुख्य उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाना पहली जिम्मेदारी में शामिल है।

सबसे ज्यादा पड़ गई