किशनगंज :अपग्रेड हाईस्कूल धनपुरा में शिक्षा संवाद कार्यकम का किया गया आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल धनपुरा में शिक्षा संवाद कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं श्रम से जुड़े विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा ने मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, पोशाक योजना, प्रोत्साहन छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, निशुल्क पाठ्य पुस्तक,मिशन दक्ष, विशेष कक्षा, कन्या उत्थान, जननी बाल सूरक्षा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पाकार समाजिक सुरक्षा योजना समेत कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

शिक्षा संवाद कार्यकम के समापन के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरज कुमार झा ने शिक्षक व ग्रामीणों के साथ पौध-रोपण किया। इस मौके पर बीआरपी पंकज कुमार गुप्ता हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक कैसर आलम, मध्य विद्यालय मोहन मारी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव वार्ड सदस्य मनोज कुमार शर्मा,नसरे आलम,शमीम अहमद, फारुक आलम, मनोज पासवान,सोहन कुमार अध्यापक उपेंद्र नारायण सिंह, पुष्पा शर्मा,सईदुल्लाह इत्यादि शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई