भारत नेपाल सीमा जोगबनी से अयोध्या के लिए ट्रेन परिचालन की मांग तेज

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

भारत नेपाल सीमा जोगबनी से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग तेज हो गई है.काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर के शुभारंभ होने के साथ ही वर्षों पूर्व जोगबनी से इलाहाबाद के लिए प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था जो बंद हो गया है इसे फिर से शुरू करने की मांग तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी युवा नेता सह समाजसेवी अमित सिंह ने पूर्व में चल रहें जोगबनी से इलाहाबाद के प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है.इस ट्रेन के परिचालन से नेपाल समेत इस इलाके के लोगों को देवों की नगरी इलाहाबाद वाराणसी आने जाने में लाभ मिलेगा.

उन्होंने ने कहा राममंदिर के दर्शन के लिए जोगबनी से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा बहाल हो जाएगी.उन्होंने अररिया सांसद प्रदीप सिंह द्वारा मांग की गई है जो स्वागत योग्य है. अमित सिंह ने जोगबनी से पटना के लिए ट्रेन परिचालन की आवश्यकता पर बल दिया.छोटी लाइन के समय जोगबनी से सीधे इलाहाबाद के लिए ट्रेन का परिचालन होता था जो आमान परिवर्तन के कारण बंद कर दिया गया. जोगबनी- कटिहार रेलखंड पर डीएमयू ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को हो रही परेशानियों एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस को जोगबनी से चलाने समेत रेलवे की समस्याओं से अररिया सांसद प्रदीप सिंह के समक्ष प्रस्तुत की गई है.

उन्होंने कहा रेलवे के अधिकारियों का फारबिसगंज आगमन पर कई बार रेलवे के अधिकारियों के पास रख चुके हैं.अररिया, सिमराहा, फारबिसगंज, जोगबनी समेत पड़ोसी देश नेपाल से पटना का सीधा संपर्क होना चाहिए. उन्होंने ने कहा जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर डीएमयू ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर के पूर्णिया इलाज के लिए जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है.

महिलाओं को ट्रेन में बैठे की समुचित व्यवस्था नही हो पाती है.छात्रों को परीक्षा देने के लिए पूर्णिया, कटिहार जाने में काफी जिल्लत झेलनी पड़ती है.पुरानी पैसेंजर ट्रेनों में 10-12 डिब्बे हुआ करतें थें. 120 किमी की यात्रा लोगों को डीएमयू ट्रेनों के कारण खड़े होकर सफर करना पड़ता है. डीएमयू ट्रेनों के परिचालन से रेलवे को भी राजस्व की छती हो रही है. नेपाल समेत इस इलाके के लोगों को देश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए कटिहार जा कर ट्रेन पकड़नी पड़ती है. लोगों को डीएमयू ट्रेन में परिवार को लेकर यात्रा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

सबसे ज्यादा पड़ गई