22 जनवरी को अपने-अपने घरों व मंदिरों में उत्सव मनाने की अपील

SHARE:

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज में आरएसएस द्वारा स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को अक्षत भेंट करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस जिला संघ चालक सच्चिदानंद मेहता और नगर संघ चालक उपेंद्र राउत ने कही.सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 22 जनवरी को प्रभू श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है. इस खुशी में उस दिन प्रभू के सम्मान में अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं पत्रक के साथ हर कोई सनातनी धर्मावलंबी अपने घरों से लेकर विभिन्न देवस्थलों में पूजन के साथ दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन जरूर करेंगे.

इस मौके पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आये पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र के साथ श्री राम मंदिर की तस्वीर भक्तों को देकर उन्हें आग्रह किया कि आगामी 22 जनवरी को वे सभी अपने अपने घरों एवं आसपास के मंदिरों में दीपक जलाएं और भजन-कीर्त्तन कर उत्सव मनाये.

इस मौके पर फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है.अभियान के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज केवल अयोध्या और माता जानकी की भूमि मिथिला ही नहीं बल्कि भारतवर्ष सहित पूरे दुनियां में जहां सनातनी धर्मावलंबी हैं.

सभी दीपोत्सव मनाने के लिए उत्साहित हैं। हर और इसे लेकर उल्लासपूर्ण माहौल है.इस अभियान टोली में मंजित मिश्रा,विक्रम अग्रवाल, आशीष कुमार,विनोद सेठिया,पवन अग्रवाल,विक्रम डागा, रोहित कश्यप,पारस सेठिया, आदित्य भगत, रोहित कुमार,ललन कुमार राय,शंभु कुमार,विजय यादव,शंभु मेहता,वीरेंद्र कुमार आदि शामिल हैं.

सबसे ज्यादा पड़ गई