बिहार :पंचायत प्रतिनिधियों के शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, हॉर्स ट्रेडिंग का नया रूप आया सामने

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

अविश्वास प्रस्ताव और पंचायत प्रतिनिधियों को मनाने के लिए झारखंड के गोड्डा में चल रही शराब पार्टी और डांस ,हॉर्स ट्रेडिंग का नया रूप 


अब झारखंड में सजती है बिहार से जुड़ी पंचायत चुनावों की महफिल, दरसल कटिहार बरारी  पंचायत के पंचायत प्रमुख माला कुमारी पर अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद आज इस पर चुनाव होना है 33 पंचायत प्रतिनिधियों में 13 प्रतिनिधियों ने आवेदन देकर माला कुमारी पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था ।

लेकिन अब पूर्व प्रमुख रजनी कुमारी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया की माला कुमारी पंचायत प्रतिनिधियों के मैनेज करने के लिए झारखंड के गोड्डा में तबले की थाप और तेज भोजपुरी संगीत के बीच शराब पार्टी आयोजित कर रूठे हुए प्रतिनिधियों को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश किया है ।

जबकि माला कुमारी के पति अरविंद कुमार इस पर सफाई देते हुए कहते हैं उन्हें इस पर कुछ भी मालूम नहीं है लेकिन हो सकता है प्रतिनिधि एंजॉय कर रहे होंगे।अब लोकतंत्र में विकास के नाम पर ऐसा इंजॉय कितना जायज है,इस पर तो जनता जनार्दन ही ही विचार कर सकता है।

बिहार :पंचायत प्रतिनिधियों के शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, हॉर्स ट्रेडिंग का नया रूप आया सामने