किशनगंज /सागर चन्द्रा
लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से कोरोना ने जिले में पांव पसारना शुरू कर दिया है। बुधवार को सदर अस्पताल में जांच के दौरान शहर की एक गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।
हालांकि ऐंटीजेन टेस्ट में महिला को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसके सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया। गुरुवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होगी। बहरहाल मामले के सामने आने के बाद सदर अस्पताल के कर्मी एकबार फिर से सुरक्षात्मक उपाय करने लगे हैं।

























