किशनगंज :साइबर ठगो ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए लाखों रुपए,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

कोचाधामन के अनारकली गांव निवासी व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपए साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी होने के बाद पीड़ित युवक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के अनारकली निवासी पीड़ित मारूफ आलम गत 11 सितंबर को ग्रो नामक ऐप से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर रहा था।

इसी दौरान पीड़ित के पास दो अलग अलग नंबर से कॉल आया और यह कहा गया की अपने मोबाइल में ऐनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करें। इसके बाद पीड़ित ने उक्त एप्लिकेशन डाउनलोड कर लिया।कुछ देर बाद फिर से कॉल आया और कुछ कोड एक्सेप्ट करने को कहा और 24 घंटे बाद लिंक हो जाने का झांसा दिया गया।

साइबर ठगों ने एक कोड भेजा और उसे एक्सेप्ट करने को कहा। वहीं 13 सितंबर को उसके बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपए की निकासी कर ली गई। बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज :साइबर ठगो ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए लाखों रुपए,जांच में जुटी पुलिस