किशनगंज /सागर चन्द्रा
डीजल चोरी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े अररिया एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष रहमत अली के विरुद्ध किशनगंज साइबर थाना में भी केस दर्ज किया गया है। कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के पूर्व निजी सहायक अधिवक्ता इंतेसार आलम की लिखित शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रहमत अली पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के विरुद्ध फेसबुक पर अमर्यादित भाषा से सम्बंधित वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया है। पूर्व विधायक की छवि को धुमिल करने के लिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमर्यादित भाषा में कई पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है।
मामले की जांच कर रही किशनगंज पुलिस अब आरोपी रहमत अली को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।
बताते चलें कि आरोपी के विरुद्ध अररिया के विभिन्न थानों मे लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है।
Post Views: 342