सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने दिया धरना,स्वास्थ्य कार्य प्रभावित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

लगातार आठवें दिन भी आशा एवंआशा फैसिलिटेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी रही।गौरतलब हो की 9 सूत्री मांगों को लेकर बिहार की सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा हड़ताल किया गया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम को भी 1 माह आगे कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर टी एन रजक बताया कि आशा के हड़ताल पर चले जाने पर राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान एवं संस्थागत प्रसव पर प्रमुख असर पड़ा है।

आशा अपने मानदेय को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्वास्थ संबंधित सेवाओं को मोबिलाइजर एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के मदद से किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों आशा प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने दिया धरना,स्वास्थ्य कार्य प्रभावित

error: Content is protected !!