किशनगंज /सागर चन्द्रा
तेजरफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण चौआभीट्टा वार्ड नंबर चार निवासी 19 वर्षीय शहाबुद्दीन उर्फ खुश मोहम्मद पिता असराफुल हक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के वक्त शहाबुद्दीन मवेशी बांधने के लिए घर के पड़ोस स्थित खेत जा रहा था।
लेकिन सड़क पार करने के दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीयापोखर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 455