किशनगंज :शराब के नशे में आठ पियक्कड़ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने आठ पियक्कड़ों को गिरफ्ताऱ किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। लेकिन रामपुर और मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने पांच पियक्कड़ों को दबोच लिया।

जबकि गलगलिया से दो और देवीचौक से एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्ताऱ कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

किशनगंज :शराब के नशे में आठ पियक्कड़ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश