किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी- सह – प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनगंज की प्रशिक्षण- सह- समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी बीएलओ की अद्यतन सूची विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराते हुए वेबसाइट पर भी अद्यतन करना,निर्वाचन सूची में लिंगानुपात सुधार हेतु किए गए कार्य तथा महिला निर्वाचको से प्राप्त प्रपत्र 6 की अद्यतन स्थित,युवा निर्वाचक (18 से 19 की आयु वर्ग) का निबंधन,निर्वाचक सूची में महत्वपूर्ण व्यक्तियों यथा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, कला- संस्कृति, खेल, समाज सेवा से जुड़े व्यक्ति, पत्रकार, न्यायालय के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि के नाम का सत्यापन कर अद्यतन सूची तैयार करना, निर्वाचक सूची में PWD निवासियों को चिन्हित करना, मतदाताओं से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों का दैनिक स्तर पर निष्पादन,शत प्रतिशत मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा विहित प्रपत्र (23 बिंदु) में प्रतिवेदन तैयार करना तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना व अन्य कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान करते हुए अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में 1500 से अधिक निर्वाचको वाले मतदान केंद्र में अतिरिक्त बूथ( यथासंभव उसी भवन में) का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए बताया गया कि सामान्य शहरी क्षेत्र में एक भवन में 4 से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्र में एक भवन में 2 से अधिक बूथ नहीं रहना चाहिए ऐसे मामलों में का विशेष रूप से सत्यापन किया जाना है। साथ ही,सभी मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा (AMF) की उपलब्धता आदि के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।