Kishanganj डीएम की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ /सुखाड़ एवं अन्य आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जिलांतर्गत संभावित बाढ़/सुखाड़ एवं अन्य आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्य की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में सभी सीओ को निर्देशित दिया गया कि बाढ़ के समय सभी आवश्यक तैयारी कर लें एवम हरसंभव सहायता प्रदान करने की प्रयास करें । विभिन्न आपदाओं में प्रभावित परिवारों को निर्धारित मापदंड के अनुसार तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित दिया गया।


चयनित समुदायिक वोलेंटियर्स/आपदा मित्र जो कि जिले का लक्ष्य 300 है, जिसमें से 163 लोगों का ट्रेनिंग हो चुका है और अभी 137 बचा हुआ है को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आयोजित 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भेजने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


बाढ़ एवं अग्निकांड से क्षतिग्रस्त मकानों घरों के पुनर्स्थापन हेतु संबंधित परिवारों को मुआवजा राशि भुगतान करने हेतु सभी सीओ को निर्देशित किया गया।


मौसम विभाग द्वारा प्रेषित पूर्वानुमान को देखते हुए जिले में अगले 5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर सभी लाइन डिपार्टमेंट को सतर्क/सचेत एवं आवश्यक प्रबंधन ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी,प्रभारी एसडीआरएफ एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Kishanganj डीएम की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ /सुखाड़ एवं अन्य आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश