सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चो को वज्रपात से बचने के उपाय की दी गई जानकारी

SHARE:

किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में शनिवार को बज्रपात से बचने के उपाय के लिए बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया। शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की वज्रपात से सुरक्षित रहने के लिए किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए । सभी बच्चो को मॉक ड्रिल कराकर समझाया गाया की भारी बारिश एवं मेघ गर्जन के समय घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलना चाहिए यदि किसी कारणवश बाहर है अभी तो तुरंत पक्के की छत के नीचे चले जाना चाहिए।

बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए शिक्षकों ने बताया कि ऊंची पैर, बिजली के खंभों, खाली मैदान आदि जगहों पर बिल्कुल नहीं रुकना चाहिए। फोकल टीचर श्री राजेश कुमार के द्वारा क्षमता का पाठ पढ़ाते हुए सभी को समझाया गया कि वे भी अपने समाज के अन्य लोगों को इस विषय पर जागरूक करें।

सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों सहित प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह , सहयोगी शिक्षक उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मामूर अनवर, राजेश्वरी कुमारी, बबीता कुमारी ,ममता कुमारी, कुमुद कुमारी, उमा कुमारी, जुली कुमारी आदि उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई