किशनगंज/सागर चन्द्रा
पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्ताऱ किया है। गिरफ्ताऱ आरोपी की पहचान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी कॉलोनी निवासी मो. नौशाद आलम पिता इसहाक के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए। जिसके आधार पर पुलिस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बताते चलें कि गत वर्ष सात जुलाई को नौसाद ने अपने साथियों के साथ मिल कर एमजीएम रोड स्थित काठपुल के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के वक्त धरमगंज नयाबस्ती निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव बंगाल के मजलिसपूर स्थित लॉटरी दुकान से घर वापस लौट रहा था।
लेकिन एमजीएम रोड काठपुल के समीप दो बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे 55 हजार रुपये लूट लिया था। परंतु पीड़ित ने वारदात में प्रयुक्त एक बाइक का नंबर नोट कर लिया था। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस नौसाद तक पहुंच गई।