किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पीने के लिए बंगाल से शराब खरीद कर ला रहा था। लेकिन आइटीआइ के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने उन्हें दबोच लिया।
बीआर 37 बी 3724 नंबर की बजाज पल्सर बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर नया टोला सिमलबाड़ी निवासी मैकल और भेड़ियाडांगी निवासी तारिकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Views: 168