व्यापार के सिलसिले में सिलीगुड़ी जाने के दौरान चेकपोस्ट पर हुई गिरफ्तारी
किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी उर्वरक कंपनी में काम करते थे और व्यापार के सिलसिले में सिलीगुड़ी जा रहे थे। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने संदेह के आधार पर दालकोला की दिशा से आ रही बीआर 02 एजेड 5027 नंबर की स्विफ्ट कार को रोका।
तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे 750 एम एल की बोतल में शेष बचे 300 एम एल विदेशी शराब बरामद कर सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर ही जांच किये जाने पर खगड़िया निवासी पुरुषोत्तम कुमार और अमित कुमार के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। जबकि मो.शमीम और राजकुमार को नशे की हालत में नहीं पाया गया। बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।