किशनगंज /सागर चन्द्रा
बिजली पोल से बीच सड़क पर गिर जाने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। ननकार पौआखाली निवासी संजय कुमार राय पिता देवक लाल बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्यरत था। पौआखाली फीडर में आई खराबी को दूर करने के लिए वह पोल पर चढ़कर मरम्मती कर रहा था। इसी दौरान वह पोल से सड़क पर जा गिरा।
सहकर्मियों ने फौरन उसे इलाज के लिए पौआखाली पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
नोट:फाइल फोटो
Post Views: 145