अररिया / बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के फैंसी मार्केट स्थित गुदरी हाट में पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (पीपीपी मॉड) योजना के तहत करोड़ो रूपये की लागत से बन रहे दो मंजिला व्यवसायिक कॉम्पलेक्स के दौरान किसी भी फुटकर दुकानदारों को नहीं हटाया जायेगा। जो भी दुकानदार है, उन्हें नये कॉम्प्लेक्स में दुकान व जगह का आवंटन दिया जायेगा।
उपरोक्त बातें शनिवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने गुदरी हाट का निरीक्षण कर वहां के दुकानदारों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।
उन्होंने दुकानदारों से कहा की विरोधियों की बहकावे में नहीं आवें। फैंसी मार्केट का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। गुदरी हाट से नप प्रशासन को प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये का राजस्व मिलता है। किसी भी सूरत में गुदरी हाट न बंद होगा और न ही किसी दुकानदार व गरीब को यहां से हटाया जायेगा। सभी को रोजी रोटी मिलेगी। गुदरी हाट का प्रतिवर्ष डाक लगाया जाता है, जिससे नप को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है।
मुख्य पार्षद ने कहा की नप के 25 वार्ड पार्षदों में से 3 पार्षदों को छोड़कर सभी पार्षदों के समर्थन से शहर का विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कहा की पीपीपी मॉड योजना के तहत बनने वाले दो मंजिला व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स शहर के व्यवसायियों का मुख्य केंद्र बनेगा। वर्तमान में भीषण गर्मी, बारिश व ठंड के दौरान भीषण शीतलहर की बीच फुटकर दुकानदारों को रोजी-रोटी कमाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनने से एक ही छत के नीचे सुसज्जित ढंग से फुटकर व्यवसायी अपने-अपने कारोबार को बढ़ा सकते है। साथ ही कॉम्प्लेक्स बनने से दुकानदारों एवं ग्राहकों को शुद्ध पेयजल, शौचालय,विधुत आपूर्ति व्यवस्था,पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था मिलेगी। साथ ही ऊपरी तले में शटरदार दुकानों का निर्माण किया जायेगा। जो लेना चाहें उन सभी को दुकान दिया जायेगा।
कहा की कॉम्प्लेक्स बनने से पूर्व सभी दुकानदारों को नप प्रशासन के द्वारा बकायदा लिखित नोटिस दिया जायेगा। उसके बाद सभी दुकानदारों को एशियन गेस्ट हाउस के सामने स्थित ग्राउंड में कुछ दिनों के लिए गुदरी हाट लगाने की अनुमति दी जायेगी।
फिर कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाने के बाद पुनः सभी को वहां बसाया जायेगा।इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह पार्षद बुलबुल यादव,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम, मनोज सिंह, गणेश गुप्ता सहित अन्य पार्षदों ने संयुक्त रूप से डोर-टू-डोर फैंसी मार्केट स्थित फल-सब्जी व मीट मछली दुकानदारों के पासपहूंचकर उन्हें कॉम्प्लेक्स की जानकारी देते हुए उन्होंने आश्वस्त किया की किसी भी सूरत में उन्हें गुदरी हाट से नहीं हटाया जायेगा, बल्कि उनकी सुविधा के मद्देनजर उन्हें नये भवन में सुसज्जित ढंग से जगह व दुकानों का आवंटन दिया जायेगा।