Search
Close this search box.

किशनगंज :नेहरू युवा केंद्र के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वधान में मिशन लाइव कार्यक्रम के तहत युवाओं को शपथ दिलाया गया साथ ही साइकिल रैली वृक्षारोपण एवं सेमिनार गोष्ठी का आयोजन किया गया है ।इस कार्यक्रम का जो उद्देश्य है के अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने के बारे में विस्तृत रूप से युवाओं को वृक्षारोपण के तहत पर्यावरण संरक्षण करने की जानकारी तथा शपथ दिलाई गई ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक उत्कर्मित उच्च विद्यालय महीनगांव में भाग ले एवं सभी शिक्षक गण ने इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और युवाओं के माध्यम से साइकिल रैली निकाली गई। साथ ही श्री राकेश कुमार योग गुरु एवं पर्यावरणविद् के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया।वही जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान किशनगंज चकला में युवाओं को शपथ दिलाई गई और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद आरिफ आलम अध्यापक के संरक्षण में आयोजित की गई ।

यह कार्यक्रम 4 जून 2023 तक पूरे किशनगंज जिला में नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा चलाए जाएंगे साथ ही 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक पौधा लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किए जाएंगे यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे हैं।उक्त जानकारी स्वयंसेवक मनोज सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

किशनगंज :नेहरू युवा केंद्र के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

× How can I help you?