Search
Close this search box.

मारवाड़ी कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, दो कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के पदनामित प्रयोग प्रदर्शक डॉ. नवल किशोर पोद्दार एवं प्रधान लिपिक प्रबीर कृष्ण सिन्हा की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को महाविद्यालय परिवार द्वारा सामारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने की।

प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में लंबे समय तक कार्य करने वाले पदनामित प्रयोग प्रदर्शक डॉ. नवल किशोर पोद्दार का कार्यकाल सराहनीय रहा। छात्रों के वे प्रिय रहे। इसी तरह प्रधान लिपिक प्रबीर बाबू अपने शांत स्वभाव व मृदुभाषिता के कारण छात्र-छात्राओं के बीच एक अच्छी छवि छोड़कर जा रहे हैं।

प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में कर्मियों की कमी पहले से ही थी, किंतु अब इन दोनों के सेवानिवृत्त होने से और भी कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि कुलपति से वार्ता हुई है और उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को मानदेय पर सेवा लेने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। कॉलेज हित में उन्होंने रिटायर्ड कर्मियों से अपने सेवानुभव का लाभ कार्यरत कर्मियों को देते रहने का अनुरोध किया।

दोनों रिटायर्ड कर्मियों ने भी अपने-अपने अनुभव सुनाए और अपनी बातें रखीं। विदाई समारोह को डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान, डॉ. सजल प्रसाद, डॉ. अनुज कुमार मिश्रा, राजकुमार, अमन रज़ा, गोपाल, विक्की ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया और दोनों रिटायर्ड कर्मियों को शॉल व भेंट देकर भावभीनी विदाई गई। मंच संचालन डॉ. क़सीम अख़्तर ने किया।

मारवाड़ी कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, दो कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

× How can I help you?