किशनगंज की प्रसिद्ध चिकित्सक सह फैशन आइकॉन डॉक्टर तारा श्वेता आर्या ने थामा भाजपा का दामन

SHARE:

डेस्क:जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव तारा श्वेता आर्या ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है । पटना भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई है । गौरतलब हो कि बीते कई महीनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि डॉक्टर तारा श्वेता भाजपा में शामिल होंगी जिसके बाद आज तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए वो भाजपा में शामिल हो गई है।

गौरतलब हो की डॉ तारा स्वेता का राजनैतिक सफर जनाधिकार पार्टी से शुरू हुआ था जिसके बाद उन्होंने एआईएमआईएम फिर जेडीयू में महत्वपूर्ण पद पर रही लेकिन अब उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है ।पार्टी में उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है देखने वाली बात होगी । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा नेता आरसीपी सिंह, सुशील मोदी, तार किशोर प्रसाद सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे ।

वही उनके भाजपा में शामिल होने के बाद किशनगंज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की डॉ तारा स्वेता के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई