लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय हलीम चौक स्थित लोजपा कार्यालय में आयोजित किया गया ।बैठक में पार्टी के संगठन मंत्री रविंदर कुमार सिंह,विभूति भूषण पासवान, प्रदेश महासचिव रंजन सिंह के साथ साथ जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान और अन्य नेता मौजूद रहे ।इस मौके पर संगठन मंत्री श्री सिंह  ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की  लोक सभा चुनाव नजदीक है और संगठन की मजबूती के लिए बैठक आयोजित की गई है ।

उन्होंने जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान की तारीफ करते हुए कहा की अभी कुछ दिन पूर्व ही जिला अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन संगठन काफी मजबूत हुआ है। श्री सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की आज भी बिहार में प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे निचले पायदान पर है।स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी है की मुख्यमंत्री को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है।

महिला साक्षरता दर पूरे देश में सबसे कम है।उन्हीने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर उपलब्धियों का बेवजह ढिंढोरा पीटने का आरोप लगाते हुए कहा की सिर्फ चिराग पासवान के पास ही बिहार को आगे बढ़ाने का विजन है और किसी के पास नही। इस मौके पर किशन बाबू पासवान,सोहन पासवान,राज कुमार डोगरा,
दीपक कुमार, छोटू पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई