किशनगंज :पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर को किया बरामद, दो चोर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विगत दिनों शहर के कजलामनी से चोरी हुये ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बिहार बंगाल सीमा स्थित रामपुर के पास से ट्रैक्टर को बरामद करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चोर मोहम्मद नदीम लहरा फूल वाड़ी वार्ड नंबर आठ व दूसरा युवक मनिर खगड़ा कालूचौक का रहने वाला है।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने पहले एक चोर को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ कर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर चोरी गये ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर को किया बरामद, दो चोर गिरफ्तार