डेस्क:माफिया अतीक अहमद और उसके भाई के कब्र पर तिरंगा रखे जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।मालूम हो की कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार राजकुमार उर्फ रज्जू ने पूर्व में अतीक अहमद और अशरफ को शहीद का दर्जा देते हुए भारत रत्न देने की मांग की थी ।लेकिन अब सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो अतीक और अशरफ के कब्र पर तिरंगा झंडा रखते हुए उन्हें सलामी दे रहा है।वीडियो में साफ सुना जा सकता है की वो किस तरह अतीक अहमद अमर रहे ,अशरफ भाई अमर रहे का नारा लगा रहा है ।
वायरल वीडियो
हालाकि न्यूज लेमन चूस इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता ।वही वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर यूजर्स उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी द्वारा आनन फानन में राजकुमार को 6 सालो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
मालूम हो की राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं और निकाय चुनाव में नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं ।


























