किशनगंज /सागर चन्द्रा
दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है।गाछपाड़ा निवासी महिला की लिखित शिकायत पर महिला थाना में पति उमर फारूक सहित अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गाछपाड़ा निवासी महिला सितारा खातून की शादी 3 वंर्ष पूर्व पूर्णिया जिले के अनगढ़ निवासी उमर फारूक के साथ हुई थी।
लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और ससुरालवाले उससे तीन लाख रुपये दहेज की मांग कर शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस बीच सितारा ने एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन बेटी को जन्म देते ही प्रताड़ना दौर काफी बढ़ गया। गत 12 अप्रैल को एक बार फिर से पति व ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे।
लेकिन मांग पूरी नहीं करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। घटना से हैरान और परेशान सितारा ने अपने मायके में शरण ले ली और न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।