पुलिस ने बैंक खाते से उड़ाई गई राशि को रिकवर कर पीड़ित के खाते में करवाया वापस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

टाउन थाना पुलिस ने साइबर ठगो के द्वारा बैंक खाते से उड़ाई गई राशि को रिकवर करवाया गया है ।दरअसल रूईधासा निवासी रूपाली कुमारी को साड़ी  रिर्टन करने के लिए कम्पनी के द्वारा एक नंबर से कॉल किया गया और एक एप को डाउन लोड करने के  लिए कहा गया। आवेदिका द्वारा एप डाउनलोड करते ही इनके बैंक खाते से क्रमशः – 28999/ रू. 9851 / रू एवं 5197 / रूपया खाता से उड़ा लिया गया।

जिसके बाद पीड़िता द्वारा थाना में शिकायत की गई जिसपर  साईबर सेल, किशनगंज के द्वारा तत्तरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए साईबर धोखाधड़ी से उड़ाई गई राशि को आवेदिका के खाते में कराया गया वापस ।उक्त जानकारी एसपी डॉ इनामुल हक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

पुलिस ने बैंक खाते से उड़ाई गई राशि को रिकवर कर पीड़ित के खाते में करवाया वापस