कटिहार के बारसोई प्रखंड की घटना ।
रिपोर्ट:रितेश रंजन
कटिहार के बारसोई प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष इमादपुर पंचायत के मुखिया मोअज्जम हुसैन पर धार दार हथियार से हमला कर जख्मी कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ,बताया जा रहा है पुराने रंजिश को लेकर पंचायत के उप सरपंच ने बीते दिनों मुखिया मुअज्जम हुसैन पर लाठी डंडे से हमला किया था जिसको लेकर आज पंचायत बुलाई गई थी जिसमे मुखिया पर हमला करने वाला पक्ष और अन्य लोग नहीं पहुंचे ,जिसके बाद मुखिया मोअज्जम अपने सहयोगी के साथ वापस लौट रहे थे वही इमादपुर चौक पर पहले से घात लगाए उप सरपंच, उपसरपंच के चाचा और उनके सहयोगी ने तलवार से मुखिया मोअज्जम पर हमला कर दिया जिसे आनन फानन में बारसोई के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां अभी वो खतरे से बाहर बताए जा रहे है ,इस बाबत मुखिया के द्वारा बारसोई थाना में मामला दर्ज कर दोषियों पर कठोर करवाई की मांग की गई