पूर्णियाँ /प्रतिनिधि
पूर्णियाँ जिले के रौटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगो को कुचल दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 लोगो को कुचलकर भागते ट्रक ने फिर 2 लोगों को कुचल डाला। इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं करीब आधा दर्जन राहगीर इस घटना में घायल होने की भी सूचना है।
बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार ट्रक पुलिस से बचने के लिए काफी तेजी से रौटा थाना क्षेत्र के बरबट्टा से बायसी की ओर जा रही थी। इसी क्रम में मोजाबाड़ी के समीप बाइक सवार 2 लोगों को कुचल दिया। जिससें घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई। मृतक की पहचान हाफिज मो.शब्बीर ग्राम: मोनी टोला, थाना बायसी एवं हाफिज मो.रूबेद ग्राम: हरिया थाना बैसा के रूप में की गई है।
दोनों एक ही बाइक से रौटा मस्जिद तरावीह पढ़ाने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
वहीं घटना को देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना रौटा थाना को दी और ट्रक का पीछा करने लगे। वही ट्रक ड्राइवर पकड़े जाने के भय से तेज रफ्तार ट्रक भगाते हुए रौटा बाजार में घुस गया जहाँ कई लोग इसके चपेट में आ गए। यहाँ भी 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें मृतक रिक्की शाह उम्र – 22 पिता – बीरेन्द्र शाह ,श्रीपुर रौटा एवं मो सरबुल 30 पिता – रज्जाक, बेलका मैदान टोला , थाना- अमौर जिला पूर्णियाँ शामिल है।
शेष घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थय केंद्र बैसा में चल रहा है।वहीं तेज रफ्तार भागते ट्रक को पुलिस ने पीछा कर अमौर थाना क्षेत्र के पहड़िया के समीप पकड़ा हैं। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने बताया कि
पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया गया है एवं दुर्घटना करने वाले चालक को भी गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी आदित्य कुमार के द्वारा घटना स्थल पर कैम्प किया जा रहा है।इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।