बहादुरगंज में लावारिस अवस्था मे खड़ी कार से भारी मात्रा मे विदेशी शराब जब्त, अज्ञात के विरुद्ध मामला हुआ दर्ज..

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी

ठाकुरगंज – बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327इ पर नसीमगंज चौक के समीप सड़क किनारे लावारिस अवस्था मे खड़ी एक चार चक्का कार से पुलिस ने भारी मात्रा मे विदेशी शराब की खेप को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है. जहाँ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले की अनुशंधान मे जुटी है.


जानकारी देते हुए इस संदर्भ मे थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया की बिहार मे वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबन्दी कानून लागु है.जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन दोनों को दंडनीय अपराध मानते हुए लगातार पुलिस बल के द्वारा जागरूकता अभियान एवं छापेमारी जारी है.इसी क्रम मे शनिवार की सुबह नसीमगंज चौक के समीप सड़क किनारे लावारिस अवस्था मे एक गाडी BR01PB8963 खरे रहने की सुचना पुलिस को दूरभाष पर मिली.

जहाँ सुचना पर पहुंची पुलिस टीम ने लावारिस अवस्था मे खड़ी वाहन का जाँच किया. जहाँ जाँच के क्रम मे कार के भीतर रखा 640 बोतल विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर कार को थाना लायी.वहीँ अज्ञात के विरुद्ध बिहार राज्य मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की अनुशंधान मे जुट गई है.

सबसे ज्यादा पड़ गई