किशनगंज /सागर चन्द्रा
बहादुरगंज के एक चौकीदार के द्वारा एक महिला के साथ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता न्याय की गुहार लगाने डीएम के पास पहुंच गई। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला थानाध्यक्ष को कड़ी हिदायत देते हुए तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दरअसल मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने डीएम को आवेदन दिया था।
आवेदन में बताया था कि बहादुरगंज थाना में बिहार ग्रामीण पुलिस चौकीदार के पद पर उदित नारायण हरिजन पिता जयनारायण हरिजन बहादुरगंज थाना क्षेत्र के निवासी से एक वर्ष पूर्व जान पहचान हुआ था इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।इसी बीच आरोपी चौकीदार पीड़िता के घर में बराबर आना-जाना करने लगा और कोर्ट मैरिज कर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने लगा। लेकिन जब भी चौकीदार को शादी करने की बात कहा गया तो आरोपी चौकीदार और उनके परिजन शादी करने से मुकर गए जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में भी मामला दायर किया फिर महिला थाना में चौकीदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
इसी दौरान 28 फरवरी को आरोपी चौकीदार व घर से कुछ लोग पीड़िता के घर आए और आरोपी चौकीदार का शादी का कार्ड अंगना में फेंक दिया और कहने लगा 6 मार्च को बराती लेकर हम शादी करने जा रहे हैं तुमको जो करना है कर लो हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस दौरान आरोपी और उनके परिजन पीड़िता और उनके परिजन के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे।
वहीं पीड़िता ने डीएम को आवेदन देकर कहा कि मुझे शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया गया और इसी 6 मार्च को फिर से दूसरे लड़की के साथ शादी करने जा रहे हैं और हम थाना में मुकदमा करने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला हेल्पलाइन को मामले को देखने को कहा जिसके बाद महिला हेल्पलाइन के पदाधिकारी शशि शर्मा ने पीड़िता को बुलाकर पूरे घटना की जानकारी ली और कहां महिला को न्याय दिलवाया जाएगा।

























