अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित,एसडीपीओ ने दिए अहम निर्देश

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

खगड़ा स्थित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के साथ आगामी होली व शबेबरात शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।

एसडीपीओ ने कहा होली को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतेंगे व थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाएंगे और पर्व त्योहार को लेकर सभी थाना अध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के साथ
रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। बैठक में आपराधिक घटनाओं और उससे संबंधित कार्रवाई पर घंटों तक चर्चा हुई।वहीं एसडीपीओ ने कहा कि थाना क्षेत्र में की जाने वाली कार्रवाई रात्रि गश्ती, शराब मामले में कार्रवाई सहित अन्य कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ,दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार,ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान सहित अन्य थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई