किशनगंज :सदर अस्पताल से चोरों ने ई-रिक्शा चालक की आंखों में धूल झोंक कर किया मोबाइल गायब

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सदर अस्पताल की लुंजपुंज व्यवस्था के कारण आये दिन चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है। अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके परिजन चोरों का आसान शिकार बन रहे हैं। शनिवार को चोरों ने एक ई रिक्शा चालक की आंखों में धूल झोंक कर उसका मोबाइल गायब कर दिया। हालांकि आरोपी की सारी करतूत सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

वहीं हलीमचौक निवासी पीड़ित ई रिक्शा चालक आदिल ने बताया कि शनिवार को वह सवारी लेकर सदर अस्पताल आया था। जहां सवार व्यक्ति ने अपने परिजन से बात करने के लिए उससे मोबाइल मांगा और चकमा देकर फरार हो गया।

जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तब जाकर आदिल को ठगे जाने का अहसास हुआ। पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर लोग उसके पास पहुंचे और आरोपी की तलाश में जुट गए। लेकिन तबतक देर हो गई थी।

सबसे ज्यादा पड़ गई