किशनगंज /सागर चन्द्रा
रिश्तेदार के घर अकेली जा रही 10 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है। हालांकि खतरे का आभास होते ही पीड़िता चलती ई रिक्शा से कूद गई। घटना में वह घायल भी हो गई। हादसे के बाद कुछ स्थानीय छुटभैये नेताओं ने रुपयों का प्रलोभन देकर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता घटना की शिकायत लेकर पोठिया थाना पहुंच गई।
जहां पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 42/23 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शनिवार को पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां परिजनों ने बताया कि पीड़िता पैदल ही अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी। रास्ते में बक्सा गांव निवासी तैमुल ने उसे बहला फुसलाकर अपने ई रिक्शा में बैठा लिया। लेकिन रिश्तेदार के घर के पास पहुंचने के बाद भी जब तैमुल ने वाहन नहीं रोका तो पीड़िता का शक गहरा गया।
वह चलती ई रिक्शा से कूद गई और शोर मचाने लगी। पीड़िता के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों नेफरार हो रहे तैमुल को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन स्थानीय छुटभैये नेताओं ने आरोपी से मोटी रकम लेकर जबरन पीड़िता के परिजन से सुलहनामा पर हस्ताक्षर करवा लिया। लेकिन पीड़िता और उसके परिजनों ने रुपये लेने से साफ इंकार कर दिया और घटना की शिकायत दर्ज कराने पोठिया थाना पहुंच गए।

























