किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में लोक सभा समिति, विधानसभा समिति एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सह लोकसभा प्रभारी विजय खेमका मौजूद रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों एवं लोकसभा चुनाव के निमित्त चर्चा की गई।
बैठक को लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह ,जिला प्रभारी मनोज सिंह जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने संबोधित किया ।बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ ।वही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई ।तथा 14 मार्च से लेकर 20 मार्च तक 1 सप्ताह के पखवारे में सभी जिला के पदाधिकारी जिले में प्रत्येक बूथ पर जाकर 14 सदस्य समिति गठित करेंगे।

जिसके लिए अल्पकालीन विस्तारक प्रत्येक मंडलों से बनाए गए है।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की आगमी 11 और 12 मार्च को सभी विधान सभा क्षेत्रों में बैठक का आयोजन किया जायेगा ।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की लोक सभा समिति आगामी 2024 चुनाव के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रही हैं एवं बने हुए बूथ कमेटी की सत्यापन भी किया जा रहा है।
वही उन्होंने कहा की टोल फ्री नंबर के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की आगामी माह में कई केंद्रीय मंत्रियों का दौरा सुनिश्चित हुआ है जिसकी जानकारी भी बैठक में मौजूद नेताओ को दी गई।
बैठक में जिला के महामंत्री जिला उपाध्यक्ष मंडल के सभी अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी विधानसभा संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी मौजूद रहे ।मुख्य रूप से मंच का संचालन राजेश गुप्ता ने किया ।बैठक में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, लखनलाल पंडित, तरुण सिंह ,मनीष सिन्हा ,पंकज कुमार, जय किशन प्रसाद ,ज्योति कुमार, दीपक श्रीवास्तव, बिजली सिंह, अंकित कौशिक एवं नगर अध्यक्ष कुमार विशाल और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

























