किशनगंज:उत्पाद विभाग की कारवाई में 15 चढ़े टीम के हत्थे,3300 लीटर जावा किया गया नष्ट

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

किशनगंज में उत्पाद विभाग के द्वारा आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। उत्पाद विभाग द्वारा लगातार शराब पीने और बेचने वालो पर कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में 11 पियक्कड़ों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की रामपुर और फरिम गोला चेकपोस्ट से सभी पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया ।

वही विभाग ने रामपुर चेकपोस्ट पर तलाशी के दौरान एक ऑटो से तीन बोतल बियर बरामद किया साथ ही कोचाधामन निवासी जमील अख्तर और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।वही बहादुरगंज में चलाए गए जांच अभियान के दौरान दुबारा शराब पीने के आरोप में 2 लोगो को विभाग ने गिरफ्तार किया। जबकि कोचाधामन के मोधो और भावानीगंज में एएसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में ड्रोन की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया जहा उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।

छापेमारी अभियान के दौरान 3300 लीटर जावा गुड और 30 लीटर चौलाई शराब बरामद किया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।बता दे की शराब के साथ गिरफ्तार लोगो के साथ ही दुबारा शराब पीने के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य 11 पियक्कड़ों को कोर्ट में अग्रतर कारवाई हेतु पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई