किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी किशनगंज, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका परियोजना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मनरेगा मेट के रूप में जीविका दीदियों से कार्य लिया जाना है।
सतत जीविकोपार्जन योजना,उत्पादक समूह का क्रियाकलाप समेत अन्य जीविका के योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने कई निर्देश दिए। साथ ही, जीविका प्रभारी डीपीएम समेत सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी जीविका दीदियों को अधिक से अधिक लाभ देने का कार्य करेंगे।
बैठक में मनन राम उप विकास आयुक्त, विकास कुमार निदेशक डीआरडीए, जीविका प्रभारी डीपीएम, अन्य सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक उपस्थित थे।

























