फारबिसगंज (अररिया)प्रतिनिधि
वैश्य समाज के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति यथा ज्योतिष चंद साह , दिनेश भगत , मनोज जायसवाल एवं हरगोविंद राउत की अध्यक्षता में कई बैठक के बाद वैश्य समाज के नई कमेटी का गठन वैश्य एकता मंच के नाम से हुआ ।
वैश्य एकता मंच के नई कमेटी में प्रोफेसर ज्योतिष चंद्र साह को अध्यक्ष और राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे को मंच का सचिव बनाया गया।
एकता मंच द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि मंच के कमेटी को बटवृक्ष का रूप देते हुए 15 संरक्षक, 25 मार्गदर्शक , 21 विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ कमेटी का विस्तार किया गया । कमेटी में रजत रंजन उर्फ राजू साह , होली साह , राजकुमार मंडल , राकेश बंसल को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष बनाया गया तो वही श्री बबलू साह ,राहुल रंजन, संतोष केसरी एवं कामेश्वर जयसवाल को उप सचिव बनाया गया तथा अभिषेक नीरज उर्फ बबलू एवं रंजन भगत को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
अविनाश कनोजिया उर्फ अंशु को मीडिया प्रभारी तो आदर्श जायसवाल को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया । नई जिम्मेदारी संभालते हुए वैश्य एकता मंच के सचिव अमित पूर्वे ने कहा की वैश्य समाज सदियों से ही समाज के पोषक रहे हैं इनका योगदान हमेशा से समाज के हित में रहा है, सभी के साथ रहा है । वैश्य समाज तब तक कमजोर है जब तक एकत्रित नहीं है, जिस दिन वैश्य समाज एकत्रित हो जाएगा तो उसी दिन से उसे कोई कमजोर कर नहीं सकता है चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों ना हो, इसीलिए सभी वैश्य को एक विचार के साथ आज के बदलते हालात में एकत्रित होने की बहुत ही जरूरत है ।
जिसमें युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी, बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक नीरज , बबलू गुप्ता, ज्योति चंद साह, सुशील प्रसाद नायक, शिवानंद भगत, दिनेश कुमार भगत, पप्पू जायसवाल ,भोला जयसवाल, राजू महाजन, नंदन साह, बबलू गुप्ता, राजेश गुप्ता , राजकुमार अमित पूर्वे, विशाल आनंद चौधरी ,नवीन कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता ,मनोज जयसवाल ,कामेश्वर साह ,राकेश रोशन ,होली साह , विवेक कुमार, कामेश्वर जयसवाल, प्रवीण कुमार भगत, सूरज कुमार केसरी ,प्रकाश साह ,राजेश कुमार जायसवाल, अनिल कुमार मंडल, रंजन भगत ,राकेश बंसल ,संतोष भगत, रोशन भगत ,कामेश्वर सोनी, नागेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, अमरेंद्र नारायण, सचिन कुमार गुप्ता, विकास कुमार, रंजीत जयसवाल, आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे ।






























