किशनगंज :टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मानवता की मिशाल की पेश, नेक कार्य की जिलेवासी कर रहे है भूरी भूरी प्रसंशा

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने जब से टाउन थाना अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है तब से जिले में अपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है ।वही अब उन्होंने ऐसा सराहनीय कार्य किया है जिसके बाद जिलेवासी उनकी भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है ।दरअसल मामला पिछले 8 नवंबर शाम के 7 बजे का है। जहां रोज की तरह बिट्टू उर्फ साहिल कसेरा पट्टी निवासी  कपड़े की दुकान में काम करके अपने घर को लौट रहा था ।लेकिन अचानक वो दुर्घटना का शिकार हो गया ।खून से लथपथ सड़क पर जीवन और मौत से जूझ रहे साहिल की पहचान नहीं हो सकी थी ।उसी दौरान  सदर थाना एसएचओ सुमन कुमार सिंह अपने गस्ती वाहन लेकर लोहारपट्टी से गुजरते हैं और लोगों की भीड़ इकठ्ठा देख गाड़ी को रोककर सभी लोगों को समझाते हैं। 

वही इसी बीच एक व्यक्ति ने सुमन कुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई।जिसके बाद बिना वक्त गंवाए सुमन कुमार ने एंबुलेंस को सही टाइम पर बुलाकर सिलीगुड़ी के लिए रेफर करवाया। जिसका खर्च सदर थाना (SHO) ने स्वयं ही दिया।वही जब मामले की जानकारी लोगो को हुई उसके बाद जिले वासी उनके इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है।बुधवार को बिट्टू उर्फ साहिल सिलीगुड़ी से 2 महीने बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए है और सब से पहले सदर थाना SHO सुमन कुमार सिंह से मिले और सभी परिजनों ने दिल की गहराइयों से आभार एवं भरपुर दुआएं दी।

सबसे ज्यादा पड़ गई