किशनगंज :तुलसिया के शिक्षक राजेश कुमार सिंह को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा किशनगंज सूरज कुमार झा के द्वारा राजेश कुमार सिंह आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया दिघलबैंक को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम( सुरक्षित शानिवर) के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानितकिया गया।

दिघलबैंक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के फोकल टीचर राजेश कुमार सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से नाटक एवं संगीत के माध्यम से रोचक बना कर विद्यालय के छात्र छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया जाता रहा है। शिक्षा विभाग के द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री सिंह को सम्मानित किए जाने के बाद प्रखंड के शिक्षको में हर्ष का माहौल है । श्री सिंह को शिक्षको ने बधाई दी है।

किशनगंज :तुलसिया के शिक्षक राजेश कुमार सिंह को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया सम्मानित