किशनगंज: टेढ़ागाछ पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली शराब किया बरामद

SHARE:

टेढ़ागाछ(किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत धवेली वार्ड नंबर 01 में मंगलवार की सुबह टेढ़ागाछ पुलिस को एक बाँस झाड़ में भारी मात्रा में तस्करी का शराब मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्ता सूचना के आधार पर टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई।

जिसमें 1014 बोतल नेपाली ब्रांड की शराब बरामद कर ली गई।थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया 1014 बोतल शराब तीन-तीन सौ एम एल का है।जिसका कुल मात्रा लगभग 304.200 लीटर है। प्राप्त नेपाली शराब जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई