बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज पुलिस ने महिला की हत्या मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है ।मालूम हो की सुर्मिला देवी की हत्या का आरोपी उसका पति ही निकला है ।
मालूम हो की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटाबाड़ी वार्ड 01 मे विगत दो दिन पूर्व संध्या काल मे एक महिला की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला प्रकाश मे आते ही जहाँ पुरे गांव में सनसनी का माहौल उतपन्न हो गया था. वहीँ हत्या की सुचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी,थानाअध्यक्ष चितरंजन यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर हत्याकांड मामले की छानबीन मे जुट गए थे.
इसी क्रम मे बहादुरगंज थाने की पुलिस के द्वारा 48 घंटे के भीतर हत्याकांड मामले में संलिप्त आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है.जानकारी देते हुए इस संदर्भ मे थाना अध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया की मृतका महिला सुर्मिला देवी के पति मोहन लाल सिंह के द्वारा ही अपनी पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. जहाँ आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्या की घटना मे उपयोग किये गए दबिया एवं महिला का खून से सना मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
